CSJMU News: फेल छात्र को पास कराने के मामले में सातवीं गिरफ्तारी, आरोपी को भेजा गया जेल

CSJMU News: छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (CSJMU) कानपुर में फेल को पास कराने के खेल में पुलिस ने सातवें आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपी मनीष त्रिपाठी उर्फ पंकज को आवास विकास-3 से पकड़ा गया। मनीष विश्वविद्यालय के कंप्यूटर सेंटर में कार्य करता था और मूलतः नरवल के रामरायपुर गांव का निवासी है।

CSJMU News:

इससे पहले पुलिस ने जगदीश पाल, शिव कुमार, आशीष राय, एवं प्रशासनिक अधिकारी घनश्याम गौड़, तथा संविदा पर काम कर रहे रिटायर कर्मचारी राम भुजारत और कैफे का संचालन करने वाले आरोपी प्रकाश सक्सेना को भी गिरफ्तार किया था।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मंगलवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक से मुलाकात की और पूरी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने मामले की गंभीरता से जांच के आदेश दिए हैं। वहीं, सीएसजेएमयू में चल रही छापेमारी से परेशान कुछ कर्मचारियों ने कुलपति से मुलाकात कर छापेमारी समाप्त करने की अपील की।

Leave a Comment