CSJMU Official Notice: छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के द्वारा स्नातक पंचम एवं षष्ठम् सेमेस्टर तथा परास्नातक तृतीय व चतुर्थ सेमेस्टर की अंतिम वर्ष की परीक्षा के एक विषय में फेल हुए छात्रों के लिए पूरक परीक्षा करने का निर्णय लिया गया था, जिसके तहत उक्त परीक्षा के लिए आवेदन प्रारम्भ कर दिए गए थे एवं विश्वविद्यालय द्वारा इसके लिए अंतिम तिथि दिनांक 12/08/2024 निर्धारित की गई थी, विभिन्न छात्रों तथा महाविद्यालयों के अनुरोध पर उक्त अंतिम तिथि को विस्तारित करते हुए अब दिनांक 20/08/2024 तक कर दी गई है, अब उक्त से सम्बन्धित छात्र अब पूरक परीक्षा के लिए 20/08/2024 तक आवेदन कर सकते हैं,
CSJMU Official Notice
विश्वविद्यालय का नाम | छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर |
परीक्षा का नाम | पूरक परीक्षा (Supplementary Exam) |
Supplementary Exam आवेदन लिंक | यहाँ किल्क करें |
परीक्षा प्रारम्भ होने का सम्भावित समय | अगस्त महीने के अंतिम सप्ताह |
विस्तृत नोटिस
विषय : सत्र 2023-24 हेतु एन०ई०पी० पाठ्यक्रम के अन्तर्गत स्नातक पंचम एवं षष्ठम् सेमेस्टर तथा परास्नातक तृतीय व चतुर्थ सेमेस्टर तथा प्रायोगिकी / मौखिकी की Supplementary Exam हेतु परीक्षा फार्म सब्मिशन एवं शुल्क जमा किये जाने के सम्बन्ध में।
कृपया उपर्युक्त विषयक विश्वविद्यालय द्वारा पूर्व प्रेषित पत्र संख्या- सी०एस० जे०एम०वि०वि०/सी०ओ०ई०/ 538/2024 दिनांक 06.08.2024 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें जिसके द्वारा सत्र 2023-24 हेतु एन०ई०पी० पाठ्यक्रम के अन्तर्गत स्नातक पंचम एवं षष्ठम् सेमेस्टर तथा परास्नातक तृतीय व चतुर्थ सेमेस्टर तथा प्रायोगिकी / मौखिकी की पूरक परीक्षा (Supplementary Exam.) से सम्बन्धित छात्र/छात्राओं हेतु ऑन-लाइन फार्म सब्मिशन एवं परीक्षा शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि दिनांक 12.08.2024 निर्धारित की गयी थी। महाविद्यालयों एवं छात्र/छात्राओं के अनुरोध पर उक्त तिथि दिनांक 20.08.2024 तक अन्तिम रूप से विस्तारित की जाती है।